लटके – झटके छोड़ कर सपना चौधरी क्यों उठाने जा रही बंदूक, जानिए क्या है वजह
नई दिल्ली। सपना चौधरी के गानों और डांस के लड़के ही नहीं लड़कियां भी दीवानी है। उनका हर नया गाना लोगों को गाने की ताल पर थिरकने को मजबूर कर देता है। लेकिन इस बार आपकी हरियाणवी डांस क्वीन लटके झटके नहीं बल्कि बन्दूक के साथ नजर आने वाली है। आखिर क्या है लटके झटके छोड़ बन्दूक उठानी की पूरी कहानी ।
“गुंडी” गाने में रखा है खतरनाक लुक
दरअसल , इन दिनों सपना चौधरी का एक नया गाना “गुंडी” रिलीज हुआ है । सामान्य तौर पर लोग सपना का डांस देखना पसंद करते है। लेकिन इस वीडियो में सपना इस गाने में बन्दूक थामने नजर आती है। इस गाने में सपना चौधरी किसी धाकड़ छोरी के अंदाज में नजर आ रही है। बेहद नाजुक और खूबसूरत दिखने वाली सपना इस लुक में खासा खतरनाक लग रही है। इस गाने में अकेली ही कई पुलिस वालों से दो – दो हाथ करती नजर आ रही है।
महिलाओं के अंदर पैदा करेगा शक्ति
“गुंडी” गाने जितना दमदार सपना का लुक है । उतने ही दमदार गाने के बोल भी है। गाना सुनकर किसी भी महिला के अंदर पावर आ जायेगा। यह गाना नारी शक्ति की बात करता है । देश में आज भी ऐसे कई राज्य ऐसे है , जहां आज भी महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है। यह गाना ऐसी महिलाओं के अंदर शक्ति पैदा करने का काम करेंगा।
2021 में रिलीज हुआ था ये गाना
वैसे तो यह गाना साल 2021 मार्च में रिलीज हुआ था। लेकिन इस समय लोग इसे खासा पसंद कर रहे है। इस गाने को अभी तक दो मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है। हरियाणा के मशहूर और लोकप्रिय गायक सिमरन बुमराह और राज मवार ने इस गाने को अपने बोल दिए है। सपना चौधरी के अलावा वीडियो में युसूफ खान नजर आ रहे है। वहीं गाने को संगीत से संवारा है राज मवार ने और संजीत सरोहा ने गाने के बोल लिखे है।