
राजधानी में LDA करेगा पांच लाख झण्डों का वितरण, तिरंगा रोशनी में जगमगाएंगे शहर के प्रमुख चौराहे
इसके अंतर्गत पार्षदों, जन कल्याण समितियों व आरडब्लूए से समन्वय स्थापित करके झंडा वितरण के लिए जगह चिन्हित की जाएंगी
- 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा
लखनऊ: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश में मनाए जा रहे ‘आजादी के अमृत’ महोत्सव को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भी खास तैयारी की है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत एलडीए शहर में 5 लाख झंडों का वितरण करेगा। वहीं शहर के प्रमुख 31 चौराहों को तिरंगा रोशनी से जगमग करने की भी एलडीए तैयारी कर रहा है। पार्कों की भव्य सजावट भी होगी।
एलडीए के उपाध्यक्ष ने बताया कि शहर में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत पार्षदों, जन कल्याण समितियों व आरडब्लूए से समन्वय स्थापित करके झंडा वितरण के लिए जगह चिन्हित की जाएंगी और लोगों को काउंटर लगाकर झंडे वितरित किए जाएंगे।
दिल्ली पर आतंकी साया, 15 अगस्त तक आतंकी हमले की आशंका, अलर्ट जारी
डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि हर पांच घर पर एक स्वयंसेवक का चयन होगा, जो तिरंगे की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने में सहयोग करेंगे। हर घर तिरंगा का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें सभी सदस्य संबंधित कार्यों की डिटेल सुझाव और फोटो साझा करेंगे और बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को सम्मानित किया जाएगा।
पार्क में कुछ प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक और बैंड पार्टी का आयोजन होगा। इसके अलावा प्राधिकरण के अपार्टमेंट्स के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन व प्राधिकरण कर्मियों के बच्चों के लिए पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।