TrendingUttar Pradesh

यूपी में वकीलों की हड़ताल, डीजीपी विजय कुमार ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वकीलों की हड़ताल जारी है। आज भी यूपी में अदालतों का कामकाज ठप रहेगा। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने हड़ताल की घोषणा की है। दरअसल, हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में हड़ताल की जा रही है।

इसी बीच उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है और हापुड़ की घटना में बार काउंसिल के साथ वार्ता कर शांतिपूर्ण समाधान निकालने के भी निर्देश दिए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग में संगठित अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। त्योहार और धार्मिक कार्यक्रमों को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर पुलिस प्रबंध, पेट्रोलिंग और सीसीटीवी कैमरा की समीक्षा करने के निर्देश भी डीजीपी द्वारा जारी किए गए हैं। सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर भ्रामक सूचनाओं पर नजर रखी जाए। घटनाओं के हॉटस्पॉट चिन्हित कर 112 वाहनों की व्यवस्थाकी जाए। बता दें कि इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में एसडीजी कानून व्यवस्था, एडीजी 112 समेत विभिन्न अफसर मौजूद थे।

क्या थी हापुड़ की घटना

यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस ने मंगलवार को अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया। विरोध कर रहे अधिवक्ताओं से कोतवाली पुलिस की जमकर नोकझोंक और खींचातानी हुई। पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर जाम खुलवाया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: