‘उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना’ का शुभारंभ: CM Yogi ने कहा- लोगों को गांव में ही मिलेगा इलाज, लगाए जाएंगे Health ATM
370 उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को पुरस्कार व 3,145 ग्राम पंचायत सचिवों को वितरित किया गया लैपटॉप
लखनऊ: ‘उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना’ के शुभारंभ और 370 उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को पुरस्कार व 3,145 ग्राम पंचायत सचिवों को लैपटॉप वितरण के लिए शुक्रवार को राजधानी में कार्यक्रम में आयोजित किया गया है। पंचायती राज विभाग ने यह कार्यक्रम ‘सशक्त पंचायत, सशक्त प्रदेश’ की मुहिम को साकार करने के लिए आयोजित किया है। इसम कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने ‘उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना की शुरुआत की’ और 10 ग्राम पंचायत सचिवों को अपने हाथों से लैपटॉप वितरित किया। बताया गया कि पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत उन्हें पुरुस्कार दिया जाता है, जो अन्य पंचायतों को प्रोत्साहित करें और एक रोल मॉडल के रूप में उभरें। अब तक 1000 से ज्यादा ग्राम पंचायतों को पुरस्कार दिया जा चुका है। गांवों की सेवा के लिए ग्राम प्रधान बनाने जाते हैं और उन्हें ग्रामों में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में पुरुस्कृत किया जाता है। उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों की श्रेणी में आने के लिए अच्छी सकड़ें, ग्राम सचिवालय, आदर्श विद्यालय आदि पैरामीटर्स हैं।
ग्राम पंचायतों को भी बनाया जा रहा स्मार्ट: सीएम योगी
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत विभाग को इस कार्यक्रम के लिए बधाई। यूपी के सभी नागरिकों को मातृभूमि योजना के लिए बधाई। ‘सीएम पंचायत पुरस्कार योजना’ 370 ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराई जा रही है। 10 नगर निगम स्मार्ट निगम के रूप में विकसित हो रहे हैं। गांवों में अच्छी सड़कें, स्ट्रीट लाइट, नल योजना, ग्राम पंचायतों को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है। जिन ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया गया है, उन्हें बहुत-बहुत बधाई।
सूबे के मुखिया ने कहा कि 58000 ग्राम पंचायत हैं। सभी स्मार्ट बनें, यही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इससे हम आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेंगे। हर घर नल योजना हमने बनाई है। यह लंबे समय तक चले और गांवों की जनता इससे लाभान्वित हो, यह ग्राम प्रधानों को सुनिश्चित करना होगा। जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना होगा। यूपी में जल संसाधन हमारे पास हैं, इसका दुरुपयोग नहीं करना है बल्कि इसका संरक्षण करना है। शुद्ध पेयजल की योजना एक सशक्त माध्यम है स्वच्छ जल देने की। गांवों को भी आत्मनिर्भर बनना है। ग्राम सचिवालय संचालित कर दिए गए हैं, ग्राम पंचायतों की भी इनकम बढ़ी है और इसी को आगे बढ़ाने के लाइट काम करना है।
गांवों में भी लगवाए जाएंगे हेल्थ एटीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के पास अवसरों की कमी नहीं है। जो विदेशों में हैं, उनके अंदर मातृभूमि के प्रति लगाव है, हमें सभी को जोड़कर साथ चलना है। पहले प्रदेश सरकार के बजट में बंदरबांट होता है, लेकिन हमारी सरकार ने इसपर अंकुश लगाया है। गांवों में हेल्थ एटीएम लगवाने की भी तैयारी की जा रही है। गांवों के लोगों को ट्रेंड किया जाएगा, इससे गांव के अंदर लोगों को उपचार मिलेगा। हेल्थ एटीएम की लागत ज्यादा नहीं है, बस हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांवित करना होगा।
सीएम योगी के प्रयासों ने बदला लोगों का परसेप्शन: सुरेश खन्ना
इससे पहले वित्त मंत्री सुरेश कुमार ‘खन्ना’ ने कहा कि सीएम योगी के प्रयासों ने लोगों का परसेप्शन बदला है। आज यूपी एक प्रोग्रेसिव प्रदेश के रूप में हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। छह वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री के प्रयासों से संभव हो रहा है। गांवों में जब कोई प्रवेश करता है तो अच्छी सड़कें, ग्राम सचिवालय देखते हैं, उनका परसेप्शन बदलता है।
उन्होंने कहा कि मातृभूमि योजना के तहत गावों के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। गांवों में कन्वेंशन सेंटर, उत्सव भवन बनाने की तैयारी है। सम्मान देना भी अपने आप में प्रेरणादायक है, इससे कहीं न कहीं प्रोत्साहन बढ़ता है। जिनको भी सम्मानित किया गया है, उन्होंने अपने कार्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन किया है। ग्राम समाज को स्थापित करने की मंशा बेहतरीन है।
हर ग्राम सभा बन सकती है आदर्श ग्राम सभा: उप मुख्यमंत्री
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज का दिन पंचायतों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कांग्रेस के नेता भी अमेरिका में हैं और उनकी बयानबाजी की निंदा करता हूं। विदेशों में बसे हुए भारतीय आज गर्व महसूस कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस नेता की बयानबाजी पर हैरान भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में गांवों का कायाकल्प हो रहा है। यूपी में हर ग्राम सभा आदर्श ग्राम सभा बन सकती है। निकायों में स्मार्ट सिटी की योजना है। ग्राम प्रधानों को अनगिनत योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा, गांवों में रहने वाले सोच नहीं सकते थे कि उनके घर में शौचालय बनेगा, उसका पक्का मकान बन जायेगा, पीएम और सीएम आवास योजना के तहत हमने उन्हें पक्के मकान दिए हैं। आयुष्मान भारत की योजना से उन्हें जोड़ा गया है। हर घर नल योजना से गांवों को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व योग दिवस पर अमृत सरोवर पर योग दिवस मनाने का संकल्प सभी ग्राम प्रधानों को लेना होगा। गरीब कल्याण की योजनाएं सभी तक पहुंचे, इसका भी सभी को संकल्प लेना होगा।