लता मंगेशकर की तबियत में सुधार नहीं, डॉक्टर्स ने कहा – दुआ करें
स्वर कोकिला लता मंगेशकर अभी भी कोरोना वायरस से जूझ रही हैं. कुछ दिनों तक उन्हें आईसीयू में रखा जाएगा. लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 8 जनवरी को भर्ती किया गया था. तब से उनका इजाल जारी है. बताया जा रहा है कि उन्हें कुछ दिनों तक आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. फिलहाल अभी उनसे किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं दी गई है. वहीं डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि लता दीदी के सेहत के लिए प्रार्थना करें.
कोरोना के साथ इन बीमारियों से जूझ रही हैं लता मंगेशकर
बता दें कि लता मंगेशकर पूरे 93 साल की हो गई हैं. इस बीच उन्हें कोरोना के साथ-साथ निमोनिया भी हो गया है. उनकी बीमारी को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया है. डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रहे हैं.
करोड़ों दिलों पर सालों से कर रहीं राज
लता मंगेशकर ने फिल्मी दुनिया में सात दशक से राज कर रही हैं. उन्होंने अब तक हिंदी गानों के अलावा 30,000 से अधिक गाने गाए हैं. उन्हें देश का सबसे महान पार्श्व गायिकाओं में गिना जाता है. उन्हें दो बार पद्मभूषण पुरस्कार और तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें साल 2001 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से भी नवाजा जा चुका है.