
भूमाफिया विनोद शर्मा का करोड़ों का बंगला कुर्क, BMW कार भी जब्त
यूपी की योगी सरकार का माफियाओं के खिलाफ कड़ा एक्शन लगातार जारी है.सहारनपुर जिले के विख्यात भूमाफिया व गैंगस्टर विनोद शर्मा और उसके भाई दिनेश शर्मा की करोड़ों रुपए की चल व अचल संपत्ति कुर्क की गयी है. इसमें सहारनपुर की कॉलोनी बसंत विहार स्थित मकान सहित अन्य प्रॉपर्टी के अलावा BMW कार भी शामिल है.
भूमाफिया विनोद शर्मा का एक लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी रहा है. बताया जाता है कि सूबे में जब सपा की सरकार के दौरान विनोद शर्मा ने SP के कई नेताओं के साथ सम्बन्धों का गलत तरीके से फायदा उठाकर कई विवादित सम्पतियों पर कब्ज़ा किया था. इसके अलावा विनोद शर्मा ने अपने गैंग के साथ मिलकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी भी की थी. आपको बता दे कि विनोद व उसके भाई दिनेश पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.
सपा सरकार जाने के बाद विनोद शर्मा योगी सरकार के निशाने पर थे और उसकी सम्पतियों की जांच चल रही थी, अब जांच पूरी होने के बाद सहारनपुर जिला प्रशासन ने विनोद शर्मा व उसके भाई की करोड़ों रूपये की प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया है.
एसपी सिटी सहारनपुर ने बताया कि विनोद शर्मा व दिनेश शर्मा के विरुद्ध थाना देवबंद पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या- 215/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत उसके द्वारा गैंगस्टर की गतिविधियों के तहत अर्जित की गई चल व अचल संपत्ति को पर कार्रवाई की गई है. गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह के आदेश के क्रम में भारी मात्रा में पुलिस बल एवं राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है