नहीं रहे बताशे में मिठास घोलने वाले लल्लन मियां, कांग्रेस के इस नेता ने श्रद्धांजलि
हल्द्वानी । उत्तराखंड के हल्द्वानी में मशहूर बताशे वाले लल्लन मियां का निधन 115 वर्ष की आयु में हो आज रविवार को हो गया। इनके बताशे और नाम कुमाऊंभर में बहुत फेमस है। मियां के निधन पर कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश ने श्रद्धांजलि दी है।
लल्लन मियां बनभूलपुरा लाइन नंबर दो आजादनगर में अरसों से बताशे बनाने का काम करते थे। अब उनके पोते गुलाम वारिश हसन इस कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके परिवार वालों के द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार, लल्लन मियां 115 साल के इस पड़ाव में भी 14 घंटे काम करते थे। उन्हें नैनीताल ही नहीं, बल्कि पूरे कुमाऊं से व्यापारी चीनी देकर खिलौने और बताशे बनाने का आर्डर देते थे। दीवाली पर उनके बताशे की डिमांड कई गुना बढ़ जाती थी। मियां ने आज रविवार को सुबह पांच बजे आखिरी सांस ली है। लल्लन के निधन की सूचना पर राजनीतिक और सामाजिक लोगों का उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त की है।