
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार किशोरी से थाने में दुष्कर्म की घटना पर अब सियासत गरमाने लगी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(akhilesh yadav) और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी(priyanka gandhi) वाड्रा के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (shivpal singh yadav)ने भी सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए।
केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, महिलाओं के बाद अब मजदूर कर सकेंगे मुफ्त सफर
बता दें कि ललितपुर के पाली थाने में सामूहिक दुष्कर्म (duskarm)पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना ने वर्दी को दागदार करने के साथ पुलिस की कार प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए। अब तक इस कांड में पीड़िता की मौसी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि निलंबित आरोपी थानेदार तिलकधारी सरोज अब तक फरार हैं।
“नाईट क्लब” में एक अज्ञात महिला के साथ नजर आये राहुल गाँधी, जानिये आखिर कौन है वह युवती ?
ललितपुर(lalitpur) में हुए इस सामूहिक कान के बाद प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए अखिलेश यादव रवाना होने से पहले ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला और लिखा कि न्याय को ही लोगों के दरवाजे तक नहीं पहुंचना होता है कभी-कभी न्याय की पुकार के लिए भी लोगों के दरवाजे तक जाना होता है।
इतना ही नहीं अखिलेश के बाद उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि नहीं संडे उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए इतना असुरक्षित और संवेदनशील कभी नहीं था जितना उत्तर प्रदेश अब भारतीय जनता पार्टी के सरकार में हुआ है। प्रदेश सरकार को थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने और थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास करना होगा साथ ही हमारी या महान है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।