हरदोई: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ साथ विवादित बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है। ताजा मामला पूर्व सांसद बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल का है। आपको बता दें कि नरेश अग्रवाल ने हरदोई में जनसभा में अल्पसंख्यकों को लेकर विवादित बयान दिया है बता दें कि हरदोई में वह क्षत्रिय समाज के प्रमुख सम्मेलन का आयोजन के दौरान उन्होंने कहा हम लोग चाहते हैं कि हिंदुस्तान में किसको रहना और किसे नहीं।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि हिंदुस्तान में रहने और ना रहने वालों लोगों के लिए या काम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ही कर सकते हैं। नरेश अग्रवाल ने एक बार फिर अयोध्या और का आशीर्वाद मथुरा भी हमारे झंडे में है लेकर बयान दिया।
इसके साथ ही नरेश अग्रवाल ने कहा कि 2023 में भगवान राम को गर्भ गृह में बैठाया जाएगा। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देख लो प्रधानमंत्री ने भोलेनाथ की नगरी को उस मस्जिद से बिल्कुल अलग कर दिया। अगर हिंदुस्तान में हमारे देवी देवता ना स्थापित हो सके तो क्या पाकिस्तान में होंगे।
लाल टोपी वाले खूनी है – नरेश अग्रवाल
हरदोई में आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन के दौरान नरेश अग्रवाल ने कहा की समाजवादी पार्टी की लाल टोपी क्रांतिकारी नहीं बल्कि खूनी है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह एक कौम की पार्टी है हिंदुस्तान के बहुमत का खून लगा है।