लखीमपुर को डिप्टी सीएम मौर्य ने दी करोड़ों की सौगात, नए विकास कार्यों की घोषणा
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को लखीमपुर खीरी को 117.71 करोड़ की सौगात दी है, जिससे 165 विकास कार्य किए जाएंगे। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम 22 नए कार्यों का भी ऐलान किया। इसके लिए उन्होंने 430.79 करोड़ दिए जाने की घोषणा की।
इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरूण वर्मा भी मौजूद रहीं। डिप्टी सीएम ने लखीमपुर खीरी के 30 रास्तों और एक लघु समेत 29.44 करोड़ के कुल 30 कार्यों का लोकार्पण किया साथ ही132 मार्गों और 02 लघु सेतु सहित 88.27 करोड़ के134 विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
यूपी को कराया सुरक्षा का अहसास: उपमुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, यूपी में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास के नई रेखा खींची है। यूपी को सुरक्षा का अहसास कराया है। जनता से किए हुए अपने सभी वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लोगों के विश्वास पर खरी उतर रही है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी की जनता को खोज-खोजकर सरकार ने योजनाओं का लाभ दिया है।
उन्होंने कहा, निष्पक्षता की मिसाल कायम करते हुए लगभग पांच लाख सरकारी नौकरियां दी गईं हैं। यूपी के कागजों पर नहीं पहली बार जमीन पर विकास दिखाई दिया है। गुणवत्तायुक्त सड़कें बनाईं। यूपी को माफियाओं से मुक्त कराया। चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, सड़क, पानी की पूरी व्यवस्था की है। कोरोना के दौरान सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है।