
लखीमपुर हिंसा : अपने मंत्री का इस्तीफा ले भाजपा-मायावती
भाजपा सरकार की कार्यशैली पर अनेकों सवाल खड़े होते
लखनऊ: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए किसान नरसंहार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने या मांग की |भारतीय जनता पार्टी अपने मंत्री का इस्तीफा लें जिससे लखीमपुर हिंसा में किसानों को ही मौतों को इंसाफ मिल सके।
आपको बता दें कि मायावती ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी के लखीमपुर में हुए जघन्य कांड में केंद्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आने के बाद उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए यदि ऐसा नहीं करते हैं तो पार्टी को उनका इस्तीफा ले लेना चाहिए क्योंकि इससे भाजपा सरकार की कार्यशैली पर अनेकों सवाल खड़े होते हैं।
गौरतलब है कि तिकुनिया हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा कल 11 घंटे से अधिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि पूछताछ के बाद करीब 11:00 बजे उसकी गिरफ्तारी हुई इसके बाद उसे अपराध शाखा के दफ्तर में लगभग 1 घंटे तक मेडिकल जांच कराने के बाद रात 12:00 बजे उसे सीजीएम दीक्षा भारती कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस कस्टडी मांगे जाने की अर्जी पर सोमवार को कोर्ट सुनवाई करेगी। वहीं दूसरी ओर विपक्ष लगातार अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग कर रही है।