
लखीमपुर हिंसा : घटना के वक्त फॉर्च्यूनर कार में था आशीष मिश्रा, पुलिस को मिला सबूत
लगातार लोकेशन बदल रहा आशीष मिश्रा
लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी के दुकनिया में हुए नरसंहार के मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मिल रही जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस को केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू के खिलाफ सबूत मिल गए हैं। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के दौरान आशीष मिश्रा अंकित दास की फॉर्च्यूनर कार में मौजूद था। सूत्रों के अनुसार पुलिस को आशीष मिश्रा के मौजूदगी के सबूत मिले हैं। सबूत मिलने के बाद से पुलिस सरगर्मी से आशीष मिश्रा और अंकित दोनों की तलाश कर रही है वही आशीष मिश्रा के खिलाफ शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर होना था लेकिन वो अभी तक हाजिर नहीं हुआ। बता दें कि पुलिस ने आशीष मिश्रा के घर पर क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर होने के लिए नोटिस चस्पा कर दिया था। बताया जा रहा है कि पुलिस आशीष मिश्रा को फरार घोषित कर सकती है साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश डालेगी।
लगातार लोकेशन बदल रहा आशीष मिश्रा
लखीमपुर खीरी के हिंसा मामले का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। आज पूछताछ के लिए उसे बुलाया था लेकिन आशीष मिश्रा तय समय तक वहां नहीं पहुंचा। वहीं पुलिस आशीष की लोकेशन लगातार ट्रेस कर रही है लेकिन लगातार उसकी लोकेशन बदल नहीं है। गुरुवार को आशीष की लोकेशन नेपाल बॉर्डर के पास की आ रही थी तो शुक्रवार सुबह उत्तराखंड की दिख रही। यूपी पुलिस इस मामले में आशीष की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस की मदद ले सकती है।
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि लखीमपुर मामले में सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। न्यू को छोड़ा नहीं जाएगा। अगले साल प्रदेश में चुनाव हैं इसलिए दूसरे राजनीतिक दल इस पर राजनीति कर रहे हैं।