TrendingUttar Pradesh

लखीमपुर दुष्‍कर्म कांड: प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था को लेकर BJP पर बरसा विपक्ष, जानिए क्‍या कहा…

बसपा सुप्रीमो व पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि यूपी में अपराधी बेखौफ हैं, क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत हैं।

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में पुलिस ने बुधवार रात नाबालिग दलित दो सगी बहनों की हत्या मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि हमने निघासन में हुई घटना में अभी छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक हिंदू और बाकी सभी युवक मुस्लिम हैं। उन्‍होंने बताया कि जबरन अगवा करने जैसा मामला नहीं है। युवतियों को बहला-फुसलाकर ले जाया गया था और वहां उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए गए। इसके बाद उनकी हत्या करके शव फंदे पर लटका दिया गया।

वहीं, दूसरी ओर इस घटना को लेकर विपक्षी दलों के नेता यूपी की भाजपा सरकार पर हमलावर हो गए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से लेकर यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायवती तक ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर कानून व्‍यवस्‍था को लेकर निशाना साधा।

Lakhimpur Kheri rape case : दलित बच्चियों से दरिंदगी करने वाले छः आरोपी गिरफ्तार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर घटना पर दु:ख जताया और महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार को घेरा।

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि दो बहनों की हत्या की घटना दिलदहलाने वाली है। उन्‍होंने पूछा कि आखिर उत्‍तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं?

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है।

बसपा सुप्रीमो व पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि यूपी में अपराधी बेखौफ हैं, क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत हैं।

उप मुख्‍यमंत्री बोले- ऐसी सजा देंगे कि पीढ़ियों की रुह कांप जाएगी

वहीं, इस मामले में उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दु:ख जताया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है। इस पर सीधे नजर बनाए हुए है। इस वारदात का खुलासा हो गया है। इसमें जुनैद, हफीजुल रहमान, सुहैल, आफिर और करीमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। इनको ऐसी सजा दी जाएगा कि आरोपियों की आने वाली पीढ़ियों की रुह कांप जाएगी। पीड़ित परिवार के साथ सरकार है। इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा।  

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: