
लखीमपुर खीरी: हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की रिमांड मंजूर, 24 तक जेल में रहेंगे
24 घंटे की रिमांड मंजूर
लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी में हुए किसान इंसान के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के द्वारा रिमांड मंजूर कर ली गई है। आपको बता दें कि आज आशीष मिश्रा की दूसरी रिमांड मंजूर हुई उन्हें 24 घंटे की रिमांड मंजूर की गई है।
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में हुई किसान हिंसा के बाद कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। हिंसा में मुख्य आरोपी के रूप में नामजद आशीष मिश्रा उर्फ सोनू ने जिला जज मुकेश मिश्र की अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र पेश किया था। उन्होंने प्रार्थना पत्र में कहा था कि वह बेकसूर है उसे जबरन फंसाया जा रहा है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों बाद गुरुवार को आशीष मिश्र मोनू की ओर से उनके वकील और दोस्त दुबे समेत अन्य अधिवक्ताओं ने जमानत अर्जी पेश करते हुए बताया कि निराधार तरीके से आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हुई है। बिना किसी सबूत के आशीष लंबे समय से जेल में निरूद्ध है।