लखीमपुर खीरी: किसान नेता आज मनाएंगे तिकुनिया कांड की बरसी, करेंगे विरोध-प्रदर्शन
पिछले साल तिकुनिया में हुए खूनी संघर्ष में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।
कौड़ियाला गुरुद्वारा में बरसी मनाए जाने की तैयारियां लगभग पूरी
गुरुद्वारे में किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी
यूपी: आज तिकुनिया कांड(tikuniya kand) की पहली बरसी मनाई जाएगी। पिछले साल तिकुनिया में हुए खूनी संघर्ष में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।
कौड़ियाला गुरुद्वारे (gurudwara)में किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। दिल्ली, (delhi)हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड से किसान तिकुनिया पहुंचे भी हैं। गुरुद्वारा के बड़े हॉल में बरसी का कार्यक्रम होगा। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री टेनी की बर्खास्तगी और जेल में बंद किसानों की रिहाई का प्रमुख मुद्दा उठेगा। टिकैत(tikait) भी इस जमावड़े में शामिल होंगे। पुलिस ने भी सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की है।
बड़ी खबर: मुलायम सिंह यादव मेदांता के ICU में शिफ्ट, अखिलेश यादव पहुंचे मेदांता
कौड़ियाला गुरुद्वारा में बरसी मनाए जाने की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। भाकियू समेत संयुक्त किसान मोर्चा के किसान गुरुद्वारा पहुंचने लगे हैं। भाकियू के यूपी उत्तराखंड के प्रभारी बलजिंदर सिंह मान, जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह समेत बाहर से आए किसानों ने गुरुद्वारा में शरण ली है।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के सभी घटक दल प्रमुख रूप से शामिल होंगे। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। सभा के बाद पीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को देने की तैयारी है।