लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुए किसान हिंसा में मारे गए किसान और पत्रकार के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए भारतीय कांग्रेस पार्टी ने एक करोड़ रुपए की मदद दी है। बता दें कि इस एक करोड़ की धनराशि में छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार ने पीड़ित के परिवार को 50- 50 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई है। आपको बता दें कि किसान हिंसा में मारे गए 4 किसान और एक पत्रकार के परिवार को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मदद का आश्वासन दिया था उस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने 50 -50 लाख रुपए की आर्थिक मदद लखीमपुर हिंसा में मारे गए परिवार को लखनऊ में दी।
बताने की पंजाब सरकार के कृषि मंत्री रणदीप सिंह और छत्तीसगढ़ की नगरी प्रशासन मंत्री शिवकुमार ने परिवारों को 50- 50 लाख रुपए के चेक दिए।
आपको ज्ञात होगा कि के लखीमपुर हिंसा के बाद कांग्रेस पार्टी के द्वारा यह का आंदोलन चलाया गया था जिसमें कांग्रेस पार्टी ने लगातार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बर्खास्तगी की मांग की थी। जिसको लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मौन धरना भी दिया था। भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस पार्टी लगातार दबाव बनाती रही है।