लखीमपुर : हिंसा में ड्राइवर और पत्रकार की हत्या करने वाले 6 संदिग्धों की हुई पहचान
वीडियो और फोटो के आधार पर छह संदिग्धों की पहचान
लखीमपुर : लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 8 लोगों की हत्या के मामले में जांच समिति ने अपनी रफ्तार बढ़ाते हुए सभी छह आरोपियों की पहचान कर ली है। बता दें कि जांच समिति ने थार जीप के ड्राइवर पत्रकार समेत चार लोगों को पीट-पीटकर मार डालने के मामले में वीडियो और फोटो के आधार पर छह संदिग्धों की पहचान की है। आपको बता दें कि जांच समिति मैं इन सभी संदिग्धों को हिरासत में लेने के प्रयास लखीमपुर क्राइम ब्रांच और जांच समिति ने शुरू कर दिए जॉर्ज स्मिथ को 25 अक्टूबर तक इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट तैयार करनी है क्योंकि 26 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में इस मामले पर उन्हें रिपोर्ट पेश करनी है।
आपको बता दें कि लखीमपुर में तेज रफ्तार जीप से कुचलकर 4 किसानों की मौत हुई थी इसके बाद आक्रोश आक्रोशित किसानों ने थार के ड्राइवर और एक पत्रकार समेत चार लोगों को पीट-पीटकर हत्या कर दी थी इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर आरोप लगे थे। इस मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा से लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
आपको बता दें कि पहले भी आशीष से कस्टडी रिमांड के दौरान जांच कमेटी पूछताछ कर चुकी है। लेकिन शुक्रवार को दोबारा कस्टडी रिमांड की पूछताछ आशीष के डेंगू फर्स्ट होने के चलते अधूरी रहेगी।सरकार को 26 अक्टूबर को होने वाली सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी है लिहाजा जांच कमेटी तेजी से इस मामले में विवेचना में लगी हुई है।