लखीमपुर केस: सीएम योगी ने दिए पीड़ित परिवार को 25 लाख व घर-जमीन देने के निर्देश
1 माह के भीतर अभियुक्तों को सजा दिलाने का भरोसा भी पीड़ित परिवार को दिया है।
योगी ने पीड़ित परिवार को दिलाया1 माह के भीतर अभियुक्तों को सजा दिलाने का भरोसा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी(lakhimpur khiri) जिले के निघासन में दो दलित बहनों के पेड़ से लटके शव मिलने के मामले में मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित के परिजनों को ₹2500000 की आर्थिक सहायता एक आवास एवं कृषि भूमि(krishi bhoomi) का पट्टा दिए जाने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं इसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार मैं हत्या के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में देकर 1 माह के भीतर अभियुक्तों को सजा दिलाने का भरोसा भी पीड़ित परिवार को दिया है।
लखनऊ: भारी बारिश से बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत
लखीमपुर खीरी के निघासन में दो सगी बहनों को अगवा कर हत्या की वारदात को सीएम योगी ने बहुत ही गंभीरता से लिया है। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि हत्या के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर दोषियों को 1 माह के भीतर सजा सुनिश्चित कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले में पुख्ता साथ संकलन के साथ ही प्रभावी पैरवी करने के भी निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली पल-पल की जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिनभर पूरे मामले की निगरानी करते रहे साथी गोरखपुर दौरे पर अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच उन्होंने देर शाम अलग कारणों से मामले की जानकारी ली। मामले में बिना देरी क्यों है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को मामले में एक्शन लेने की छूट दी और स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रदेश की बेटियों के साथ हुई इस हृदय विदारक घटना को अंजाम देने वाला कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए और सभी को 24 घंटे के अंदर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।