
लखीमपुर: उपचुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार, तीन को होगा मतदान
भाजपा प्रत्याशी पिता के नाम पर मैदान में हैं। वहीं सपा कैंडिडेट मुलायम की सहानुभूति के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश में ल
लखीमपुर: उत्तर प्रदेश में होने वाले तीन नवंबर को चुनाव के लिए आज गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित किया था। भाजपा-सपा में सीधा मुकाबला बताया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी पिता के नाम पर मैदान में हैं। वहीं सपा कैंडिडेट मुलायम की सहानुभूति के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं।
नहीं रहे ”भारत के स्टील मैन” जमशेद जे ईरानी, 86 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
लखीमपुर-खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होगा।छोटी काशी कही जाने वाली इस सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि और सपा प्रत्याशी विनय तिवारी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। वहीं बसपा ने कोई भी उम्मीदवार उपचुनाव के मैदान में नहीं उतारा है।