
लखीमपुर में भारी बवाल, फूंकी गईं कई गाड़ियां, कई लोग घायल
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को एक बड़ा बवाल हो गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का निघासन तहसील क्षेत्र के बनवीर पुर गांव में कार्यक्रम था, लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही बवाल हो गया है। सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित किसानों ने बवाल करते हुए भाजपा नेता के वाहनों को जला दिया व क्षतिग्रस्त भी किया है। साथ ही सरकार विरोधी नारेबाजी की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी बीजेपी नेता के वाहन ने वहां आंदोलनरत किसानों को जख्मी कर दिया। इसके बाद से किसान आक्रोशित हो गए और उन्होंने वहां पर मौजूद भाजपा नेता के कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान फायरिंग करने की भी खबर है। भारतीय किसान यूनियन ने तीन किसानों की मौत का दावा किया है, जबकि जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
इस घटना की सूचना पर डीएम, अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए। साथ ही भारी संख्या में फोर्स भी पहुंची है। कुछ किसानों के इस हादसे में मरने की भी खबर है। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इधर, उपमुख्यमंत्री मौर्य के काफिले को बनवीर पुर गांव पहुंचने से पहले ही निघासन में रोक दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने लिया मामले का संज्ञान
वहीं, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है। उनके निर्देश पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार लखीमपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। उधर, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए इस मामले पर भाजपा पर निशाना साधा है।