लेबर पार्टी की सांसद ने कहा- पैगम्बर मोहम्मद की अवमानना वाले कंटेंट पर लगे रोक
इस प्रस्तावित कानून में मूर्तियों में तोड़फोड़ किए जाने को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रावधान है।
ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी की एक सांसद ने एक जोशीला भाषण दिया है। इस भाषण में विपक्षी लेबर पार्टी की सदस्य नाज शाह ने अपील की है। नाज शाह ने मुस्लिमों के पैगम्बर मोहम्मद की अवमानना वाला कंटेंट प्रकाशित किए जाने पर रोक लगाई जाने की अपील की है। नाज शाह ने हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि यूरोप में हाल में ऐसे अपमानजनक कार्टून और रेखाचित्र प्रकाशित किए गए, जिससे पूरी दुनिया के मुस्लिमों की भावनाएं आहत हुई हैं।
नाज शाह ने ब्रिटेन के प्रस्तावित कानून पर बहस के दौरान ये भाषण दिया। इस प्रस्तावित कानून में मूर्तियों में तोड़फोड़ किए जाने को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रावधान है। कानून का मकसद इस तरह की हरकतों से होने वाले भावनात्मक नुकसान को रोकना है। अगर ये कानून पास होता है तो मूर्तियों पर हमला या तोड़फोड़ का किसी पर दोष साबित होने पर उसे दस साल जेल तक सजा दी जा सकेगी।
नाज शाह ने इस मौके पर ब्रिटिश लोगों के विंस्टन चर्चिल और ओलिवर क्रोमवैल जैसी हस्तियों के साथ जुड़ाव का जिक्र किया. उन्होंने फिर पैगम्बर मोहम्मद के लिए मुस्लिमों की भावनाओं का उल्लेख किया. नाज शाह ने यूके और दुनिया भर में मुस्लिमों को पेश आने वाले मुद्दों का हवाला दिया जो उनके पवित्रों की अवमानना किए जाने से सामने आते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि दो अरब मुस्लिमों के लिए वो लीडर हैं, जिन्हें हम अपने दिलों में याद रखते हैं। अपने जीवन में सम्मान करते हैं। वो हमारी पहचान और हमारे वजूद के आधार हैं। जैसे कि ये नया कानून यूके की ऐतिहासिक हस्तियों की सुरक्षा के लिए हैं। वैसी ही सुरक्षा अन्य समुदायों के सम्मानितों के लिए भी सुनिश्चित करनी चाहिए।