कुसुम योजना : राजस्थान के चुरू जिले में लगाया गया दूसरा प्लांट
प्रधानमंत्री कुसुम योजना राजस्थान में काफी गति पकड़ती हुई नजर आ रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत सौर ऊर्जा संयंत्र चारु जिले में लगा है। राजस्थान अध्यक्ष ऊर्जा निगम ने सरदारशहर तहसील के घडसीसर में इस परियोजना की स्थापना हेतु विद्युत क्रय अनुबंध 2 सितम्बर 2020 को किया था.जोधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से राजस्थान ऊर्जा विकास निगम तथा मैसर्स एस.ए.पी इनर्जी के बीच 25 वर्ष की अवधि के लिए करार हुआ है.
4 हेक्टेयर भूमि पर 2 मेगावाट क्षमता कि इस परियोजना का हुआ निर्माण
मिली जानकारी के अनुसार करीब 7 करोड रुपए की लागत के बाद 2 मेगावाट क्षमता की इस परियोजना का निर्माण लगभग 4 हेक्टेयर भूमि पर किया गया है वहीं इस पूरे निर्माण को लेकर ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा कि राजस्थान सौर ऊर्जा नीति 2019 से जारी हुई थी इसके अंतर्गत प्रदेश में पिछले और संयंत्रो के जरिए अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है.
यह भी पढ़े : राजस्थान में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही बढ़ गए सोना-चांदी के दाम
राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा 2019-20 मे प्रदेश में इस योजना के अन्तर्गत 2600 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से अब तक 722 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं हेतु लेटर ऑफ अवार्ड जारी किये जा चुके हैं. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से अनुमानित 35 लाख युनिट विद्युत का उत्पादन प्रतिवर्ष होगा जिसे जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा 3.14 रुपये प्रति युनिट की दर पर 25 वर्ष तक खरीदा जाएगा.