
कुशीनगर: समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर कुशीनगर पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उसी नगर पहुंचे अखिलेश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी कटाक्ष किया। अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में जैन की परिभाषा बता के अनुसार पर कहा कि J से झूठ, Aसे अहंकार और M से महंगाई। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी से ज्यादा कोई झूठ नहीं बोल सकता इसलिए सत्ता में बैठे लोगों को अहंकार और झूठ का जवाब देना चाहिए।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने किसानों का मुद्दा उठाया। अखिलेश ने कहा कि भाजपा 29 कानूनों को देश में लागू करना चाहती है जिससे किसानों की खेती छिन जाए। किस कानून के खिलाफ कई किसानों की जान गई लेकिन बीजेपी को कोई परवाह नहीं लखीमपुर में हुई किसानों पर मंत्री और उसके बेटे पर आरोप लगा लेकिन उन्होंने संविधान को चलते हुए से नहीं माना। ने कहा सरकार कह रही है कि नहीं जाएगा लेकिन कोई निवेश नहीं आया सरकार ने प्रदेश को बर्बाद की सपा के कार्यों का बीजेपी फीता काट रही है।
कुशीनगर एयरपोर्ट को बेचने की तैयारी में बीजेपी
अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यो का उद्घाटन कर रही हैं। यूपी में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन होने जा रहा है वह भी सपा की ही देन है बस ठेकेदार बदलती है। केंद्र सरकार एयरपोर्ट बीच रखी है कुशीनगर एयरपोर्ट सपा की देन है।