कोरोना वायरस का इंजेक्शन लगवा कर घर लौट रही महिला से ठगे कुंडल
कोरोना महामारी से बचाव का टीका लगवाकर घर लौट रही महिला को ठगों ने झांसे में लेकर उसके कुंडल ठग लिए। महिला को तरह-तरह की बातें बताकर बरगला लिया और फिर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले में तहरीर दे दी गई है।
नगर के मोहल्ला चौक निवासी संगीता यादव पत्नी सतपाल सिंह यादव बुधवार की मोहल्ला कोट स्थित मैटरनिटी विंग सीएचसी अस्पताल में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने आई थी। दोपहर करीब बारह बजे वह टीका लगवाकर वापस घर लौट रही थीं। अभी वह कोट चौराहा मोहल्ला नियारियान के मोड़ पर पहुंची थीं।
तभी एक व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया। संगीता को उनके घर की कुछ परेशानियों का हवाला देकर एक गली में भीतर ले गया। इसी बीच उसका दूसरा साथी भी आ गया। इस दौरान आरोपियों ने महिला से कुंडल उतरवा लिए और पीछे देखे बिना 20 कदम आगे जाने को कहा। संगीता उनके कहे मुताबिक झांसे में आ गई। जैसे ही वह बीस कदम आगे बढ़ी तो दोनों ठग कुंडल, आधार कार्ड और वैक्सीनेशन कार्ड लेकर फरार हो गए। ठगी का एहसास होने पर महिला ने तुरंत शोर मचा दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं एसएसआई रमेश सहरावत ने तहरीर मिलने से इनकार किया है।