दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में गूँजेगें कुमाऊं के लोकगीत, जानिए क्या है तैयारियां
हल्द्वानी। दिल्ली में गणतंत्र दिवस होने वाली परेड में आपको इस बार कुमाऊंनी धुन ‘छाना बिलौरी’ भी सुनने को मिलेगी। सेना की तरफ से जारी किए गए विवरण में बताया गया कि, “इस साल के समारोह में बजने वाली 26 धुनों में छाना बिलौरी भी शामिल है। उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी बीना तिवारी ने 1967 के आसपास पहली बार इस गीत को आकाशवाणी लखनऊ में रिकार्ड कराया था।”
भातखंडे संगीत संस्थान लखनऊ से गायकी में निपुण बीना तिवारी ने 1964 में लखनऊ आकाशवाणी से संबद्ध हो गई थीं।निपुण ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, “तब उत्तरायण कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। बाद में आकाशवाणी अल्मोड़ा, नजीबाबाद, रामपुर से जड़ी रहीं। अतिथि कलाकार के तौर पिछले कुछ वर्षों तक आकाशवाणी रामपुर से जुड़ी रहीं।”
26 जनवरी की परेड में बजने वाला लोकगीत को बागेश्वर जिले छाना बिलौरी गांव पर रचा गया है, जिसमें एक महिला अपने पिता से छाना बिलौरी गांव में शादी नहीं करने की भावुक अपील करती है। उसे लगता है कि छाया बिलौरी में अधिक गर्मी पड़ती है। बीना बताया कि ये गीत किसने कहा, यह नहीं मालूम, लेकिन महिलाएं इसे खूब गुनगुनाया करतीं। कुमाऊंनी धुन को बीटिंग रिट्रीट समारोह में शामिल होने से बीना तिवारी के अलावा अन्य संस्कृति प्रेमी खुश हैं।