
क्रुनाल पांड्या के बाद दो और भारतीय खिलाड़ी हुए पॉजिटिव, टीम की बढ़ी मुसीबत
कुणाल पांड्या के बाद अब दो और भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम पर लगातार कोरोनावायरस का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। कुणाल पांड्या के बाद अब दो और भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
इस वक्त भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा T20 सीरीज चल रहा है, जहां लगातार टीम इंडिया पर कोरोनावायरस का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। पहले क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लगभग आधी टीम को बदलना पड़ा था, क्योंकि 9 खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आए थे जिन्हें टीम से बाहर करके आइसोलेशन में रखा गया था। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका ने इस बात का फायदा उठाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों की कमी को देखकर टीम इंडिया को 2-1 से मात दे दिया है।
कुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यजुवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। दूसरी T20 सीरीज से पहले इन दो बड़े खिलाड़ियों का कोरोनावायरस की चपेट में आना टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर मानी जा रही है, क्योंकि 9 खिलाड़ियों को टीम से हटाने के बाद टीम इंडिया पहले ही कमजोर पड़ चुकी है। ऐसे में इन दो मजबूत खिलाड़ियों का टीम से बाहर जाना टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
अभी फिलहाल जो भी अन्य खिलाड़ी इन दो कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों की चपेट में आए हैं उन्हें आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है और बीसीसीआई लगातार टीम इंडिया के हर खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि कई बार नियम और गाइडलाइंस का पालन सही तरह नहीं करने पर खिलाड़ी कोरोनावायरस की चपेट में आ जा रहे हैं।