जाने क्यों कोरियन Beauty Tips की दिवानी है युवा पीढ़ी
Beauty Tips: कुछ ऐसे सेट कोरियन ब्यूटी पैरामीटर्स के हैं, जो इन्हें जपानी और चाइनीज महिलाओं से अलग बनाते हैं। समाज की एक सोच है कि जापान या चीन की महिलाओं की तुलना में कोरिया की महिलाएं अधिक खूबसूरत होती हैं।
कोरिया की सोशल मीडिया (Beauty Tips) और युवा पीढ़ी पर ऐक्टिव रहने वाले युवा सुंदरता के सेट पैरामीटर्स को अपनाना नहीं चाहते हैं। ऐसे में सबसे पहले यह जानना चाहिए कि ये सेट पैरामीटर्स हैं क्या? तो इनकी एक झलक यहां देख लीजिए।
वी-लाइन चेहरा
गोरी चिट्टी स्किन
त्वचा पर बेदाग निखार
हार्ट शेप में लिप्स
जबरदस्त ग्लो
डबल आईलिड
ऊंची सीधी नाक
एकसार और सफेद चिट्टे दांत
जांघों के बीच एक खास दूरी
इन सेट पैरामीटर्स को जानने के बाद कोरियन ब्यूटी के आपके मन में भी यही सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये सभी खूबियां हर किसी में कैसे संभव हैं! तो इसका जवाब यह है कि जिनमें ये खूबियां जन्मजात नहीं होती हैं, उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की सहायता लेनी होती है।
किसी व्यक्ति को कई मामलों में ऐसा निर्णय सामाजिक दवाब और पियर प्रेशर के चलते लेना पड़ता है। तो अधिकतर लोग बचपन से ही इस तरह की सुंदरता देखते हैं तो वे खुद ही इस तरह की ब्यूटी सर्जरी के लिए तैयार रहते हैं।
हिमाचल प्रदेश : ग्लेशियर टूटने से मंतलाई इलाके में 5,000 से अधिक भेड़ें फंसी