नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री अब तक स्वतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले से देश को संबोधित करते हैं लेकिन 21 अप्रैल की शाम पहली बार इस फर्म परा के अहम मोड़ में जुड़ जाएगी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु तेग बहादुर जयंती पर लाल किले से अपना संबोधन देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में लोगों के मन में कई अहम सवाल होंगे आखिर ऐसा क्या हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के संबोधन से जुड़ी परंपरा में नया सिलसिला जुड़ा और इसकी पृष्ठभूमि क्या कुछ हो सकता है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुरु तेग बहादुर से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रमुख कमेटी के सहयोग से हो रहा है। इस सहयोग में सरकार भी भागीदारी कर रही है।
आपको बता दें कि 21 अप्रैल यानी आज से गुरु तेग बहादुर के जन्मदिवस के 400 वर्ष पूरे हो रहे इसी मौके पर कार्यक्रमों का सिलसिला गुरुवार तक पहुंचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम आज लाल किले में 9:15 पर होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से एक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे साथी एक बड़े जनसभा को संबोधित भी करेंगे।हालांकि यह संबोधन स्वतंत्र दिवस की तरह लाल किले की प्राचीर से नहीं होगा लेकिन प्रसारित देश भर में किया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला इस वजह से चुना क्योंकि हिंदुस्तान के तत्कालीन मुगल शासक औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर का सिर धड़ से उतार देने का हुक्म यहीं से सुनाया था।