
हिमाचल प्रदेश में तिब्बतियों ने जानिए क्यों किया बीजिंग विंटर ओलंपिक गेम्स 2022 का विरोध?
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में तिब्बतीय संगठन ने इस वर्ष आयोजित होने वाले बीजिंग विंटर ओलंपिक गेम्स 2022 के विरोध करने की शरूआत की है। स्टूडेंट फॉर फ्री तिब्बत संगठन के सदस्य मैक्लोडगंज में प्रतीकात्मक फोटो एक्शन से विरोध जता रहे हैं।
संगठन के भारत में राष्ट्रीय निदेशक रिंजिन चियोडन ने उनके द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा कि, “मानवाधिकारों के प्रति चीन सरकार के अत्याचारों के बीच ओलंपिक गेम्स शुरू होने वाले हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शासन में तिब्बतियों सहित कई समुदायों के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। लोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है”
इसी मुद्दे पर बोलते हुए एसएफटी के तेनज़िन पासांग ने बताया कि , ” मैं न केवल तिब्बत में बल्कि चीन के कब्जे वाले सभी देशों में सभी राजनीतिक बंदियों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। हम बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के उद्घाटन का विरोध कर रहे हैं।”