
जानिए पुलिस प्रशासन ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो के आयोजकों को कार्यक्रम रद्द करने के लिए क्यों लिखा पत्र?
हिन्दू देवी – देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के होने वाले प्रोग्राम को रद्द करने का आदेश जारी किया गया है। इसको लेकर पुलिस ने पत्र लिखकर शो कैंसल करने के लिए पत्र लिखा है। अशोक नगर पुलिस थाना ने मुनव्वर फारूकी के कार्यक्रम को निरस्त करने के लिए बेंगलुरु के आयोजको से अपील की है। पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए आयोजकों से रद्द करने की मांग की है।
मुनव्वर के पिछले रिकॉर्ड्स को देखते हुए पुलिस ने शो रद्द करने के लिए आयोजको को पत्र लिखा है। रविवार को मुनव्वर फारूकी के लेटेस्ट शो ‘डोंगरी टू नोवेयर’ गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाला था। इसके पहले ही पुलिस ने पत्र लिखकर शो को कैंसल करा दिया हैं ।
पुलिस ने पत्र में लिखी थी ये बात
मुनव्वर के शो के रद्द करने को लेकर पुलिस ने द्वारा आयोजकों को लिखे गए पत्र में लिखा गया कि, ”हमें पता चला है कि मुनव्वर फारुकी एक विवादित शख्सियत हैं। धर्म और भगवानों के खिलाफ उनके विवादित बयानों की श्रृंखला है। इसको लेकर कई शहरों में उनके कॉमेडी शो पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही उनके खिलाफ मध्यप्रदेश के तुकोगंज पुलिस थाने मामला दर्ज है। इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी दर्ज करवाया गया है।”