IndiaIndia - World

अरब सागर में जानिए आखिर क्यों कराई गयी हेलिकॉप्टर लैंडिंग, क्या है पूरा मामला ?

मुंबई(Mumbai) के पास अरब सागर(Arabian Sea) में बॉम्बे हाई के पास आज एक ओएनजीसी के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। इसमें 7 यात्री और 2 पायलट सवार हैं। यह इमर्जेंसी लैंडिंग ओएनजीसी के रिग ‘सागर किरण’ के पास की गई।

ये भी पढ़े :- 93 वर्ष की आयु में पद्मभूषण पालोनजी मिस्त्री का निधन, पीएम समेत इन दिग्गज नेताओं व्यक्त किया दुःख

फिलहाल तटरक्षक बल(Coast Guard) व कंपनी ने तत्काल राहत व बचाव कार्य करते हुए नौ लोगों को बचा लिया। तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड ने ट्वीट कर बताया कि, हेलिकॉप्टर बॉम्बे हाई स्थित उसके तेल खनन क्षेत्र के समीप आपात स्थितियों में उतरा। भारतीय तट रक्षक बल के मुताबिक, यह हेलिकॉप्टर ओएनजीसी का ही है। यह सागर किरण के पास एक खाई में उतरा।

ये भी पढ़े :- मुंबई में चार मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा, 3 की मौत, 25 लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका

तटरक्षक बल के विमान ने हेलिकॉप्टर सवारों के बचाव के लिए जीवन रक्षक गिराए। ये एमआरसीसी का स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा उपकरण हैं। बचाव प्रयासों में तटरक्षक बल ने नौसेना और ओएनजीसी के साथ समन्वय किया। तटरक्षक बल के ओएसवी मालवीय 16 को भी मौके पर भेजा गया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: