
जानिए आज कार्य का क्यों बहिष्कार करेंगे द्वाराहाट के एनएचएम और संविदा कर्मचारी
अल्मोड़ा। प्रदेश सरकार से हरियाणा की तरह ग्रेड के अनुसार वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर जिले के एनएचएम से आउटसोर्स आज अपने कार्य का बहिष्कार कर विरोध जताएंगे।
वही, कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन को लेकर कहा गया कि, इस नौ दिसंबर वे सभी आकस्मिक सेवाओं को कार्य बहिष्कार करेंगे। ब्लॉक मुख्यालय पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कार्यबहिष्कार किया जाएगा। हमारी मांगे न पूरी होने पर 10 दिसंबर से आकस्मिक सेवाओं का भी बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा। वही सभी संविदा कर्मचारी संगठन के कर्मचारियों ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रविशंकर सिंह को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौराम ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी, डॉ. सीएस भट्ट, चंदन सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह, जगदीश गिरी, योगेश भट्ट, अजय तिवारी, तारा चंद्र तिवारी, ललिता अधिकारी आदि लोग शामिल रहे।