
कार्यक्रम के दौरान जानिए किस वजह से भावुक हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी
खटीमा । उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने गृह जनपद खटीमा में तैयार किये गए 162.26 लाख की लागत वाले सैनिक मिलन केंद्र व लगभग 7 करोड़ 15 लाख की लागत के तैयार सीएसडी कैंटीन के पूजन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने जवानों को सम्बोधित किया।
जवानों को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने सीडीएस जनरल विपिन रावत को याद करते हुए खाक कहा कि, “खटीमा में कैंटीन खुलवाने में तत्कालीन सीडीएस स्व. विपिन रावत का अहम योगदान रहा था। जनरल रावत राज्य की शान व सैनिकों की जान थे। जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता।” हाल ही में विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल को याद करते हुए सीएम धामी काफी ज्यादा भावुक हो उठे। इसके आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, “सीडीएस का पहाड़ से काफी लगाव था। वह हर पल सैनिकों के लिए ही सोचते रहते थे।”
कार्यक्रम के दौरान सीएम किया इन योजनाओं का ऐलान
1. देवकल बनभुडिय़ा नाले में बाढ़ सुरक्षा किए जाने।
2. देवरी में बाबा दरियानाथ प्रांगण में बहुउद्देशीय भवन निर्माण।
3. बिगराबाग व देवरी में सीसी रोड का निर्माण।
4. सितारगंज रोड नहर बायी पटरी पर दो किलोमीटर तक मार्ग निर्माण।
5. सितारगंज रोड परिहार मेडिकल स्टोर से आनंद आर्य के घर तक नाली व सीसी रोड निर्माण।
6. मझोला में झील से पोलीगंज की ओर तीन किलोमीटर बड़े नाले का निर्माण।
7. खेतलसंडा खाम में वार्ड 9 पंचधाम कालोनी में मंदिर निर्माण।
8. संजय की दुकान से नौगवाठग्गू की ओर सीसी व नाली निर्माण।
9. दिनेश पंत की दुकान से खीमानंद जोश के घर की ओर नाली व सीसी निर्माण।