
ऐश्वर्या राय के साथ काम करने को जानिये अभिषेक बच्चन ने क्यों रखी ये शर्त , जानकर रह जाएंगे हैरान
बॉलीबुड में अभिषेक बच्चन की एक अलग ही पहचान है। बॉलीबुड में अभिषेक को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन OTT पर आते ही अभिषेक एकदम छा गए हैं। और दर्शक भी उनको खूब पसन्द कर रहे हैं। हालांकि, अभिषेक ने कभी दर्शकों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और ट्रोलर्स को भी बखूबी संभाला है। दर्शक भी हमेशा उनको ट्रोल करते कभी ऐश्वर्या के नाम पर तो कभी उनकी एक्टिंग के नाम पर।
बता दें, कई फिल्मों में अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक साथ काम किया है, दोनों पहली बार ‘ढाई अक्षर प्रेम’ में साथ दिखे थे। यही नहीं ‘गुरु’ और ‘रावण’ जैसी फिल्मों में भी दोनो ने साथ काम किया है। जिसमें दोनो की जोड़ी ने कमाल कर दिया था। इस बात को एक बार फिर अभिषेक बच्चन ने उठा दिया है कि उन्हें ऐश्वर्या के साथ काम करना अच्छा लगता है। अभिषेक ने कहा है “मैं ऐश्वर्या के साथ फिर से काम करना पसंद करूँगा, लेकिन जाहिर है, सही समय पर सही स्क्रिप्ट के साथ ही करना चाहूंगा। और तब तक हम साथ में काम नहीं करेंगे जब तक हमें अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल जाती है।