
जानें योगी कैबिनेट में किन प्रस्तावों पर लगी मुहर, इतनी नई नगर पंचायत का होगा गठन
11 नई नगर पंचायत के गठन को मंजूरी देने के साथ ही 20 नगरी निकाय की सीमा विस्तार को भी हरी झंडी दी गई।
लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार की आज हुई कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है। कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है बैठक में 11 नई नगर पंचायत के गठन को मंजूरी देने के साथ ही 20 नगरी निकाय की सीमा विस्तार को भी हरी झंडी दी गई।
बता दें कि योगी कैबिनेट संपन्न हो जाने के बाद मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा अनिल राजभर ने फैसलों की जानकारी दी मंत्रियों ने बताया कि प्रदेश सरकार चौमुखी विकास को लेकर बेहद गंभीर है। इसी कारण जनता के लिए उपयोगी मामलों को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव पास कराया जाता है कैबिनेट की बैठक में आज वाणिज्य कर विभाग में समायोजित होने वाले मनोरंजन कर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के सेवा संवर्ग की नियमावली को भी मंजूरी दी गई है।
कैबिनेट की बैठक के बाद लोक भवन में ही मंत्री परिषद की बैठक होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अमेठी दौरा भी जहां वह समीक्षा बैठक करेंगे इसके बाद करीब वह 4:00 बजे पुनः वापस लखनऊ लौट आएंगे आवाज 7:00 बजे नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।