जानिए कहां पैदा हुआ पूंछ वाला बच्चा, देखकर डॉक्टर भी रह गए दंग
ब्राजील। ब्राजील के अल्बर्ट अस्पताल में एक हैरत वाला मामला देंखने को मिला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है , जिसके पूंछ थी। ऐसे बच्चे को देकर डॉक्टर काफी हैरान रह गए। बच्चे के माता पिता ऐसे बच्चे को देख काफी परेशान रहे। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की पूंछ चार इंच लम्बी थी।
बताया जा रहा है कि बच्चे की पूंछ का आखिरी सिरा गेंद जैसा गोल था, हालांकि पूंछ में कॉर्टिलेज और हड्डी का कोई हिस्सा नहीं पाया गया। अल्ट्रासाउंड के बाद डॉक्टरों ने बताया कि पूंछ उसके तंत्रिका तंत्र से जुड़ी नहीं थी। डॉक्टरों की एक टीम ने बच्चे के परिजनों को बताया कि इसे ऑपरेशन से हटाया जा सकता है।
बच्चे के ऐसी पूंछ को देखते हुए डॉक्टर ने पूंछ को ऑपरेशन के जरिए हटाया जा सकता है। डॉक्टर ने ऑपरेशन के जरिए बच्चे की पूंछ को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है। जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक सर्जरी केस रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के जन्म और पूंछ को हटाने की सर्जरी के बारे में बड़े ही विस्तृत तरीके से बताया गया है।