जानिए 2022 में कहां-कहां मैच खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। भारतीय टीम अपना पहला मैच नए साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे वांडरर्स स्टेडियम में शुरू होगा। भारतीय टीम के पास इस बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। अब तक के 29 साल के टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया ने कभी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, लेकिन इस बार विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इतिहास को पलट कर चमत्कार कर सकती है. सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. इसलिए टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज जीतने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें –केजरीवाल की महारैली आज, रोजगार गारंटी पर कर सकते है बड़ा एलान
अगर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीत जाती है तो 2022 में टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जो दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथ में है। साथ ही वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।