जानें कब कोहली के 50 शतक होंगे पूरे, इस खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी …
49 वनडे शतक हैं उनके नाम सबसे ज्यादा शतक और रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।
स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के खाते में कुल अब तक 46 शतक दर्ज हो चुके हैं । वही अब विराट कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड है। विराट कोहली ने पिछले 4 वनडे पारियों में तीन शतक ठोके हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर खाते में 49 वनडे शतक हैं उनके नाम सबसे ज्यादा शतक और रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।
कोहली ने मैच 1 महीने के अंदर 3 शतक लगाए हैं जबकि चार शतक लगाते हुए दुनिया के पहले से बल्लेबाज बन जाएंगे जिसमें एकदिवसीय मैचों में 50 शतकों का आंकड़ा छुआ होगा।
वसीम जाफर ने विराट कोहली को लेकर एक भविष्यवाणी किया उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगले 15 मैचों में विराट कोहली ऐसा कारनामा करेंगे कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूट जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि विराट मैचों में जिस तरह की फॉर्म में हैं और वह जिस कच्चे शतक बना रहे हैं वह अपने शतकों का शतक पूरा कर लेंगे।
Delhi : सेवाओं पर नियंत्रण मामले को लेकर आप ने शुरू किया प्रदर्शन, एसजी मेहता ने कही ये बात
आपको बता दें कि इस साल आशा आईसीसी वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाना है। अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले विश्व कप में है भारत की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है वहीं विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में जब से वापसी की है तब से शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली की शाम को देखते हुए सभी को उम्मीद है कि विराट कोहली जल्द ही क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।