जानिए किस वजह से भारत में कोविड फैलने की संभावना हुई कम, विशेषज्ञों ने कहा- “अब मास्क जरुरी नहीं”
चीन, हांगकांग और यूरोप के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों ने दावा किया है कि, भारत में कोरोना महामारी की नई लहर आने पर भी बड़ा असर नहीं होगा
संक्रमण के मामले कम होने से मास्क में मिले छूट
चिकित्सा विशेषज्ञों ने यह भी सुझाव दिया कि, अब मास्क की अनिवार्यता से छूट देने पर भी सरकार विचार कर सकती है। उन्होंने इसकी वजह व्यापक टीकाकरण और प्राकृतिक संक्रमण से बनी प्रतिरोधक क्षमता को बताया है। उनका कहना है कि, देश में रोजाना संक्रमितों की संख्या और मृतकों की संख्या दिन-ब-दिन कम हो रही है। तो अब मास्क लगाने में छूट दी जा सकती है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 26,240 है।
दूसरी डोज न लेने से हुई अधिक मौतें
बीते साल कोरोना की दूसरी लहर में लोगों ने अपनों को खो दिया। लेकिन अब ये हमारी मजबूती बन चुकी है। क्योंकि प्राकृतिक संक्रमण ज्यादा और लंबे समय रोग प्रतिरोधक क्षमता देते हैं। भविष्य में गंभीर लहर की संभावना नहीं है। सरकार मास्क की अनिवार्यता से छूट दे सकती है। दूसरे देशों का डाटा बताता है कि, टीका न लेने वाले या आधी डोज लेने वालों में संक्रमण गंभीर बीमारी या मौत की वजह बन रहा है।