
जानिए ऐसा क्या हुआ जो अभिनेत्री सारा अली खान ने पापारात्सी के सामने लगाई दौड़?
दिल्ली। बीते शुक्रवार को मुम्बई के एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाहर अभिनेत्री सारा अली खान को स्पॉट किया गया। जिस दौरान सारा अली खान पापारात्सी के सामने दौड़ती हुई नजर आई । दरअसल सारा का फ़ोन कहीं खो गया था। जिसको ढूंढती हुई झल्लाई सारा अली खान दौड़ती हुई नजर आई । उसके बाद से उनका यह वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
परेशान सारा कार से निकल तेज रफ्तार से भागी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि सारा अपनी कार से कार से यह कहती हुई निकलती है ‘अरे मेरा फोन गुम गया’ और इसके बाद वे काफी तेज रफ्तार के साथ भागती हुई स्टूडियो की तरफ जाती है। उसके बाद जब वे एक बार फिर स्टूडियो से लौटी तो पापारात्सी उनकी तस्वीरें लेने में लग गए। ऐसे में सारा पापारात्सी जोर से झल्लाते हुए बोली कि, ‘यहां मेरा फोन गुम गया है और आप लोग फोटोज खींच रहे हो’ इतना कह कर वे अपनी कार में बैठ गयी। वही कुछ पापारात्सी के पूछने पर सारा ने बताया दिया कि उनका मोबाइल उन्हें मिल गया।