
जानिए लालू यादव के ईसीजी, इकोकार्डियोग्राफी और डेंटल टेस्ट रिपोर्ट में क्या आया सामने
चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को आखिरकार पांच साल की सजा सुना दी गई है। आज लालू प्रसाद यादव का इकोकार्डियोग्राफी, ईसीजी और डेंटल टेस्ट किया गया है। इस बात की जानकारी रिम्स रांची के मेडिसिन्स के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ विद्यापति ने दी।
रिम्स रांची के मेडिसिन्स के हेड ऑफ डिपार्टमेंट ने क्या कहा
रिम्स रांची के मेडिसिन्स के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ विद्यापति ने कहा कि, ‘लालू प्रसाद यादव का इकोकार्डियोग्राफी, ईसीजी और डेंटल टेस्ट किया गया है। ईसीजी और इको रिपोर्ट नॉर्मल है। बस दांत में कुछ दिक्कतें हैं, जिसका इलाज किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले सोमवार को डॉ. विद्यापति ने बताया था कि सजा सुनाए जाने के बाद लालू यादव तनाव में आ गए।
लालू यादव के स्वास्थ्य पर क्या कहा डॉ. ने
डॉ.विद्यापति के मुताबिक, लालू यादव का शुगर लेवल पिछले कुछ दिनों में 240 से लेकर 160 तक रह रहा है। इसी तरह उनका ब्लड प्रेशर 130 से 160 तक रह रहा है। वहीं सोमवार को सुबह लालू का ब्लड प्रेशर 130 था और शुगर 70 था, जबकि दोपहर में उनका बीपी 160 तक पहुंच गया था और शुगर भी 240 तक पहुंच गया था.य़
5 साल की सजा मिली लालू यादव को
आपको बात दें कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में दोषी करार दिए गए। जहां सीबीआई की अदालत ने सोमवार को उन्हें पांच वर्ष के सश्रम कारावास और 60 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।