जानिए करेले के अचूक उपाय, इन दिक़्क़तों से दिलाएगा निजात
ऐसी कई सब्जियां होती हैं जो हमें बेहद पसंद होती हैं तो वहीं कुछ सब्जियां ऐसी भी होती हैं जिन्हें हम कभी भी खाना पसंद नहीं करते। क्योंकी उनका स्वाद कड़वा होता है। जैसे की करेला हम खाना पसंद ही नहीं करते हैं। उसका कड़वापन हमारे मुंह के टेस्ट को बदल देता है, लेकिन बता दें कि करेले में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी होते हैं। ये हमें कई परेशानियों से मुक्त करते हैं। चलिए जानते हैं करेले की क्वालिटी।
घाव को भरने में करता है मदद
दरअसल करेले में कई ऐसे गुण होते हैं जो चोट और घाव को भरने में मदद करते हैं। इससे घाव जल्द पक जाता है और यह पस नहीं पड़ने देता। वहीं अगर आप करेले की जड़ों को चोट पर लगाएंगे तो ये तब भी आपको राहत देगा।
मुंह के छालों को करे जल्द ठीक
मुंह में अगर छाले आ जाएं तो ये जल्द ठीक होने का नाम नहीं लेते हैं। कई चीजें अपनाने के बाद भी इसमें कोई असर नहीं होता है तो करेले का रस इसमें काफी फायदेमंद होता है। आप छालों में करेले का रस लगा लें। फिर लार बाहर आने दें इससे जल्द छालों में राहत मिलेगी।
सिर दर्द में मिलेगी राहत
अगर आप सिर के दर्द से परेशान हैं तो आप करेले की पत्तियों को पीस लें। और इसे माथे पर लगाएं। आपको सिर के दर्द से तुरंग राहत मिलेगी।