न्यू ईयर पर जानिए कैसा रहेगा नैनीताल और कुमाऊँ का मौसम
हल्द्वानी। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद राज्य में ठंड में इजाफा हुआ है । इसके चलते कुमाऊँ के चार जिलों में पारा 5 .0 के करीब दर्ज किया गया। मौसम विभाग कर अनुसार , आने वाले मंगलवार और बुधवार को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वही मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि, 28 दिसंबर को कुमाऊं के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
इसके साथ ही तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली जगहों पर भारी बर्फबारी होने की संभावना है। ई 29 दिसंबर को कुमाऊ मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व 2500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है। वही मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक ने बताया कि, “बारिश व हिमपात के बाद तापमान में और गिरावट आएगी। खासकर मैदानी इलाकों में तापमान तीन से चार डिग्री तक नीचे आ सकता है। इस समय मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान जहां 20 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है, वहीं न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री के करीब बना हुआ है।”