
काजोल के जन्मदिन पर जानिए कैसे रील लाइफ लव कपल बने रियल कपल
जब वह पहली बार अजय से मिली थी तो मिलने से 10 मिनट पहले तक वह उनकी बुराई कर रही थी।
बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा काजोल आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। 5 अगस्त 1974 को मुम्बई में जन्मी काजोल ने फिल्मी पर्दे पर कई किरदारों को जिया और उनमें जान डाल दी। रील लाइफ के किरदार को रियल लाइफ में भी वह आज तक निभा रही हैं। हम बात कर रहें काजोल और अजय देवगन की शादी की । फिल्मों में कई बार लव कपल की भूमिका निभा चुकें दोनों एक्टर असल जिंदगी में भी एक खास कपल हैं।
काजोल के बारे में खास बातें
आज अदाकारा के जन्मदिन पर जानेंगें कुछ खास बातों के बारे में । काजोल दिग्गज फीमेल एक्टर तनुजा और दिवंगत निर्माता-निर्देशक सोमू मुखर्जी की बेटी हैं। फिल्म घराने से ताल्लुक रखने वाली काजोल बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। काजोल ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ साबित हुई थी, लेकिन फिल्म में लोगों ने काजोल की एक्टिंग देखकर समझ गए की ये आने वाले समय में धमाल मचा देगी। थे।
इसके बाद अदाकारा को शाहरुख और शिल्पा शेट्टी के साथ फिल्म ‘बाजीगर’ करने का मौका मिला, जो दर्शकों को काफी पसंद आई। फिल्मों में करियर बनाने के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। काजोल ने बेहतरीन फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं। अपने फिल्मी सफर में उन्होंने ‘ बाजीगर ‘, ‘करण अर्जुन’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘गुप्त’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘दिलवाले’ और ‘तानाजी’ सहित कई शानदार फिल्मों में किया है।
अदाकारा को मिले अवॉर्ड
फिल्म ”दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” सिर्फ शाहरुख- काजोल की ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की शानदार फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म के अलावा काजोल को फिल्म कुछ कुछ होता, ”कभी खुशी कभी गम”, ”फना,” ”माई नेम इज खान” के लिए फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिल चुका है। काजोल की फिल्म ”गुप्त” साल 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनका किरदार नकारात्मक था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ खलनायिका का पुरस्कार मिला था। इतना ही नहीं काजोल को साल 2011 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
साल 1999 अदाकारा ने अजय देवगन से शादी की। जब वह पहली बार अजय से मिली थी तो मिलने से 10 मिनट पहले तक वह उनकी बुराई कर रही थी। वह फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर अजय से मिली थीं। इसके बाद हम दोनों ने एक-दूसरे से बात करनी शुरू की और हम दोस्त बने। चार साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करनी तय की।
अजय के माता-पिता शादी के लिए मान चुके थे, लेकिन काजोल के पिता ने उनसे चार दिन तक बात नहीं की थी, क्योंकि वह चाहते थे कि वह अपने करियर पर फोकस करें। वह अजय से शादी करने के लिए अड़ी हुई थी, बाद में पिता भी मान गए।
यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने वैक्सीनेशन पर जताई शंका, दिसंबर तक नहीं पूरा हो पाएगा मिशन