India Rise SpecialTrending

जानें आज से हुए परिवर्तन के बारे में, चेक भुगतान से लेकर जेब खर्च तक

तो आइए जानते हैं आज से हुए बदलाव के बारे में...

आज से अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है। हर महीने की तरह इस महीने से कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं और यह से अहम बदलाव है जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। आपको बता दें कि इन बदलावों में गैस की कीमत, बैंकिंग सिस्टम, आइटीआर शामिल है। वहीं अब आईटीआर दाखिल करने वालों को 31 जुलाई के बाद भुगतान देना पड़ेगा।

तो आइए जानते हैं आज से हुए बदलाव के बारे में…

चेक भुगतान के नियम में बदलाव…

आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा के चेक भुगतान के नियम बदल गए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा में 500000 या उससे अधिक की राशि का चेक जारी करने से पहले बैंक से कुछ जानकारी देनी पड़ेगी या जानकारी बैंक को s.m.s. नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल ऐप से देनी होगी। बैंक को सूचना देने के बाद ही बैंक आपको चेक का भुगतान संभोग कर पाएगा।

अब आपको चेक क्लियर होने से पहले ऑथेंटिकेशन के लिए बैंक को जानकारी देनी होगी।

आईटीआई रिटर्न पर अब देना होगा जुर्माना

आपको बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख 31 जुलाई समाप्त हो चुकी है। वहीं अब आईटीआर दाखिल करने वालों को परेशानी होगी इसमें लोगों को जुर्माना देना होगा। आपकी आय यदि 500000 से कम या उससे ज्यादा है तो आपको 1000 लेट फीस देनी होगी। 500000 के ऊपर स्लाइड में आते हैं तो यह जुर्माना ₹5000 होगा।

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन 31 जुलाई थी।

गैस कीमत में बदलाव..

हर महीने की 1 तारीख को तेल कंपनियों के दाम में में बदलाव के चलते हैं गैस सिलेंडर के दाम घट बढ़ सकते हैं। ऐसे में नए रेट आने की पूरी संभावना है। वही इस बार गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹36 कम हो गए हैं। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आए बदलाव के चलते हैं आप किचन के बजट में थोड़ी सी गिरावट आ सकती है।

LPG price: Millions hit hard as cooking gas cost soars in India - BBC News

अगस्त माह में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

उत्तर प्रदेश में अगस्त माह में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे इसमें चार रविवार दो शनिवार के अलावा चार छुट्टी है। 9 अगस्त मोहर्रम 12 अगस्त रक्षाबंधन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 18 अगस्त जन्माष्टमी शामिल हैं। यानी अगस्त माह में चार छुट्टी चार रविवार और दो शनिवार मिलाकर कुल बैंक 10 दिन बंद रहेंगे।

Bank holidays 2022: Banks to remain shut for 11 days in May

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: