
जानें आज से हुए परिवर्तन के बारे में, चेक भुगतान से लेकर जेब खर्च तक
तो आइए जानते हैं आज से हुए बदलाव के बारे में...
आज से अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है। हर महीने की तरह इस महीने से कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं और यह से अहम बदलाव है जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। आपको बता दें कि इन बदलावों में गैस की कीमत, बैंकिंग सिस्टम, आइटीआर शामिल है। वहीं अब आईटीआर दाखिल करने वालों को 31 जुलाई के बाद भुगतान देना पड़ेगा।
तो आइए जानते हैं आज से हुए बदलाव के बारे में…
चेक भुगतान के नियम में बदलाव…
आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा के चेक भुगतान के नियम बदल गए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा में 500000 या उससे अधिक की राशि का चेक जारी करने से पहले बैंक से कुछ जानकारी देनी पड़ेगी या जानकारी बैंक को s.m.s. नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल ऐप से देनी होगी। बैंक को सूचना देने के बाद ही बैंक आपको चेक का भुगतान संभोग कर पाएगा।
आईटीआई रिटर्न पर अब देना होगा जुर्माना
आपको बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख 31 जुलाई समाप्त हो चुकी है। वहीं अब आईटीआर दाखिल करने वालों को परेशानी होगी इसमें लोगों को जुर्माना देना होगा। आपकी आय यदि 500000 से कम या उससे ज्यादा है तो आपको 1000 लेट फीस देनी होगी। 500000 के ऊपर स्लाइड में आते हैं तो यह जुर्माना ₹5000 होगा।
गैस कीमत में बदलाव..
हर महीने की 1 तारीख को तेल कंपनियों के दाम में में बदलाव के चलते हैं गैस सिलेंडर के दाम घट बढ़ सकते हैं। ऐसे में नए रेट आने की पूरी संभावना है। वही इस बार गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹36 कम हो गए हैं। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आए बदलाव के चलते हैं आप किचन के बजट में थोड़ी सी गिरावट आ सकती है।
अगस्त माह में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
उत्तर प्रदेश में अगस्त माह में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे इसमें चार रविवार दो शनिवार के अलावा चार छुट्टी है। 9 अगस्त मोहर्रम 12 अगस्त रक्षाबंधन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 18 अगस्त जन्माष्टमी शामिल हैं। यानी अगस्त माह में चार छुट्टी चार रविवार और दो शनिवार मिलाकर कुल बैंक 10 दिन बंद रहेंगे।