![](/wp-content/uploads/2022/01/image-3-2.jpg)
जोहान्सबर्ग में हो रहे क्रिकेट मैच में कप्तानी की बागडोर केएल राहुल के हाथ
जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। वहीं लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 26 ओवर तक 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन है। केएल राहुल और हनुमा विहारी क्रीज पर डटे हुए हैं। विराट कोहली चोट के कारण ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल टीम के कप्तान हैं।
डेन ओलिवियर ने दो गेदों पर लिए दो विकेट
4वें ओवर में अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेन ओलिवियर ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट चटकाए। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (3 रन) को पॉइंटस पर फील्डिंग कर रहे तेंबा बाउमा के हाथों कैच आउट कराया। और चौथी गेंद पर अजिंक्य रहाणे को गोल्डन डक पर आउट किया। रहाणे का कैच तीसरी स्लिप में कीगन पीटरसन ने पकड़ा। टीम इंडिया का पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा। मार्को जेन्सन की अंदर आती हुई गेंद पर मयंक विकेट के पीछे काइल वेरेना को अपना आसान का कैच दे बैठे। मयंक अग्रवाल 37 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
टीम में हुए ये बदलाव
टॉस से कुछ ही मिनट पहले इस मैच से विराट कोहली के बाहर होने की खबर सामने आई। उनकी जगह राहुल टॉस के लिए आए। राहुल ने बताया कि, कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में अकड़न के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कोहली की जगह हनुमा विहारी को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। जबकि श्रेयस अय्यर को भी खराब तबीयत के चलते प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं बनाया गया।
साउथ अफ्रीका में खेल रहे ये खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रैसी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेना (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।
भारतीय टीम में खेल रहे ये खिलाड़ी
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।