
किसान महापंचायत : एमएसपी गारंटी कानून पर ही बनेगी बात – राकेश टिकैत
विपक्ष ने निभाई अपनी भूमिका
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित किसान महापंचायत रैली में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि इस कानूनों की वापसी तो ठीक है लेकिन एमएसपी गारंटी कानून लागू होने पर ही आंदोलन वापसी की बात सोची जाएगी। महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि यह उत्तर कोरिया नहीं है कि साहब एक तरफा निर्णय सुना देंगे ना लागू करने से पहले बात की और ना वापस लेने से पहले किसानों से मशविरा किया। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है यहां एक तरफा बात नहीं चलेगी बिना किसानों से बातचीत के काम नहीं चलेगा। किसानों की सबसे बड़ी मांग यह है कि मैं स्पीक में गारंटी कानून बने और इसके मॉनिटरिंग के लिए कमेटी बनाई जाए जिसमें किसानों को भी शामिल किया जाए।
विपक्ष ने निभाई अपनी भूमिका
राकेश टिकैत ने कहा कि किस राजनीतिक दल को इससे फायदा क्या मिलेगा इससे किसानों को कोई सरोकार नहीं है हमने अपनी लड़ाई लड़ी पर यह बात तो सही है कि आंदोलन में विपक्षी दलों ने अपनी भूमिका सही तरीके से निभाई और उन्हें इसका परिणाम मिला।
प्रदेश सरकार रखे किसानों का ख्याल
लखनऊ में सोमवार को आयोजित किसान महापंचायत रैली में राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी सरकार किसानों का ख्याल रखें। पंजाब दिल्ली हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश समेत तमाम राज्यों में किसान इसमें शामिल हुए।