
प्यार का ढोंग कर गर्लफ्रेंड को किया किडनैप, मांगी इतने लाख की फिरौती
मध्य प्रदेश के पिपरिया के एक युवक ने एक लड़की से प्रेम करने का नाटक किया और उसे अपने साथ एक होटल में ले गया। इसके बाद उसने लड़की के पिता से अपहरण के एवज में 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
चार दिन साथ रहने के बाद पैसे मांगे
जांजगीर के चंपा जिले से बाहर आने के मामले में युवती जिले की रहने वाली बताई जा रही है, जिसे मध्य प्रदेश के पिपरिया निवासी अल्ताफ खान ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उसके जाल में फंसा लिया. झूठे प्यार के लालच में युवक पीड़िता को अपने साथ ले गया और चार दिन तक होटल में रखने के बाद उसके पिता को फोन पर मैसेज कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस ने पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अल्ताफ और उसके साथी को पिपरिया के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया और पीड़िता को सकुशल घर भेज दिया गया।
सोशल मीडिया पर दोस्ती
जांजगीर के एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने कहा कि भाथापारा के 22 वर्षीय युवक ने सोशल मीडिया पर पिपरिया के एक युवक अल्ताफ से मुलाकात की। दोनों ने बात की और दोनों में प्यार हो गया। युवक ने युवती को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी के भेड़ाघाट जाने को कहा. अल्ताफ ने लड़की के मोबाइल से अपने पिता का मोबाइल नंबर लिया। आरोपी ने पिता को संदेश दिया कि उसकी बेटी उसकी हिरासत में है, अगर उसे बेटी की सुरक्षा चाहिए तो वह 30 लाख रुपये लेकर पहुंचें। लड़की के पिता ने जांजगीर चांपा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।