
TrendingUttar Pradesh
खतौली: RLD प्रत्याशी मदन भैया की जीत, BJP उम्मीदवार को 22 हजार वोटों से हराया
भाजपा और गठबंधन के बीच ही माना जा रहा था।
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर सपा गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया ने बीजेपी के उम्मीदवार को हरा दिया है। आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया ने राजकुमार सैनी को 22165 वोटों से हराया। बता दें कि इस सीट पर रालोद के उम्मीदवार राज मदन भैया और राजकुमारी सैनी समेत कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन मुकाबला भाजपा और गठबंधन के बीच ही माना जा रहा था।
खतौली में आरएलडी उम्मीदवार मदन भैया ने सोनी राउंड की काउंटिंग के बाद मदन भैया 11000 वोटों से आगे चलने लगी और लगातार इस क्रम को जारी रखा और अंतिम समय तक आरएलडी के उम्मीदवार मदन भैया ने बीजेपी की राजकुमारी सैनी को 22165 वोटों से हरा दिया।