Khargone Truck Blast : पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलटने से बड़ा हादसा, दो की मौत, 24 घायल
खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन में बुधवार को पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ये लोग बर्तन लेकर पहुंचे थे। उसी वक्त टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिससे 20 वर्षीय की एक युवती का केवल कंकाल ही बचा। इसके अलावा वहां मौजूद 21 लोग झुलस गए।
ये घटना बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव-गढ़ी मार्ग पर स्थित अंजनगांव में हुई। यहां तेल से भरा एक टैंकर टर्न लेते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए। टैंकर झिरनिया जा रहा था। टैंकर पलटने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सभी लोग अपने घरों से डीजल व पेट्रोल भरने के लिए बर्तन लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान टैंकर में ब्लास्ट हो गया, जिससे एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्चों समेत 21 लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़े :- यूपी : चलती ट्रेन में मुख्तार अंसारी के भतीजे मन्नू अंसारी हमला, बदमाशों ने की लूटपाट
17 घायलों को इंदौर किया गया रेफर
जानकारी के अनुसार, टैंकर में आठ हजार लीटर पेट्रोल और चार हजार लीटर डीजल भरा हुआ था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में घायलों को पुलिस ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में सात बच्चे और 14 महिला-पुरुष शामिल हैं। अभी तक 17 घायलों को इंदौर रेफर किया गया है, जबकि चार लोगों इलाज खरगोन जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना की जानकारी होने पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि गंभीर लोगों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। घटना को लेकर बीपीसीएल के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उनकी टीम भी खंडवा से रवाना हो चुकी है। वे इस पूरे मामले की जांच करेंगे।